लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अंतर विश्वविद्यालय टीम के लिए बैसवारा महाविद्यालय से तीन छात्रों का चयन ट्रेनिंग हेतु किया गया । यह तीनों छात्र शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर बी .के. भारद्वाज के नेतृत्व में दिनांक 30 नवंबर 2023 को लखनऊ विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर पहुंचकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ  विश्वविद्यालय से संबधित महाविद्यालयों से 250 से 300 छात्रों ने प्रतिभाग किया । जिसमें से बैसवारा महाविद्यालय की तीन छात्र कर्ण बहादुर, ज्ञानेश्वर कुशवाहा ,शैलेंद्र कुमार ने विधिवत  प्रशिक्षण प्राप्त किया । कैंप का आयोजन प्रोफेसर रूपेश कुमार विभागाध्यक्ष ,शारीरिक शिक्षा विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर शीला श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करने से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित  महसूस कर रहा है। यह जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. रमेश चंद्र यादव ने यह जानकारी दी एवं बताया कि इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षक प्रोफेसर निरंजन राय, डॉ पुष्पा बरनवाल, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, डॉक्टर सूर्य कुमार मिश्रा, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ संजीव कुमार मिश्रा, डॉ  संजीत सिंह चौहान, डॉ  सुरजन यादव, डॉक्टर प्रवीण सिंह, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार यादव, डॉ संदीप कनौजिया, डॉ सूर्य प्रकाश वर्मा, डॉक्टर नवीन सिंह आदि उपस्थित रहे।