सीवर के पानी से बिजली बनाने का रास्ता साफ हो गया है इसके लिए जल निगम और एनटीपीसी ऊंचाहार के अधिकारियों के बीच करार हो गया है ।इसके तहत शहर के एनटीपीसी से करीब 40 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाकर शोधित पानी एनटीपीसी ऊंचाहार तक पहुंचाया जाएगा ।इसके लिए एनटीपीसी से बजट मिलते ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय डायरेक्ट पॉलिसी 2016 में वेस्ट वाटर को दोबारा इस्तेमाल में लाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसमें कहा गया है कि गंदे पानी को शोधित करके उद्योगों में इस्तेमाल किया जाए। शासन के निर्देश पर जल निगम में गत वर्ष सीवर के पानी को शोधित कर एनटीपीसी ऊंचाहार को सप्लाई करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया था।