पान की खेती करने वाले क्षेत्र के 50 किसानों का एक दल सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ किसान की बस को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।दल में शामिल पांच शोधन केंद्र महोबा झांसी बुंदेलखंड दतिया और चंद्रशेखर आजाद कृषि महाविद्यालय कानपुर पहुंचकर प्रशिक्षण लेंगे। इससे स्थानीय नगर पंचायत में आयोजित गोष्ठी में किसानों को पान उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। राज्य मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द बछरावां का पान विदेश तक पहचान जमाएगा ।किसान पान उत्पादन कर अपनी आर्थिक आय सुधार कर सकते हैं ,राज्य मंत्री ने कहा कि दूसरी जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को उद्यान विभाग की ओर से छूट दी जाती है।