रायबरेली जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महाराजगंज क्षेत्र के चंदा पुर में नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कराया जा रहा है। करीब 7.68 करोड रुपए से भवन का निर्माण कर अंतिम चरण में है । इसके साथ शासन स्तर से चिकित्सकों का अन्य कर्मचारियों की तैनाती की कवायद भी चल रही है। कुछ महीने में सीएससी पर इलाज की सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।इससे महाराजगंज क्षेत्र के करीब एक लाख लोगों को बेहतर उपचार के लिए दूसरे अस्पतालों के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी ।