रायबरेली में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करते नजर आ रहे हैं शुक्रवार को जिले के सलोन विधानसभा क्षेत्र स्थित निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका में भाजपा विधायक अशोक कोरी व एआरटीओ प्रवर्तन सहित जिले के पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर सैंकड़ों बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। भाजपा विधायक अशोक कोरी ने कहा की यातायात नियमों का सख्ती से पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है वहीं एएसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया की इस वर्ष रायबरेली जनपद में हत्या से ज्यादा हादसे में ग्रामीणों की मौते हुई हैं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इस कार्यक्रम में निमिषा कान्वेंट स्कूल के समस्त जिम्मेदार व शिक्षक भी मौजूद रहे।