उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भले ही लाख आदेश कर रहे हो कि भू माफिया पर लगाम लगाई जाए और अपराधियों के साथ साथ भूमाफियाओं पर बुलडोजर की कार्रवाही कर रहे हों। लेकिन अगर रायबरेली की बात की जाए तो इससे परे ही नजर आती है। ताजा मामला रायबरेली के गढ़ी खास ग्राम सभा रामपुर थाना हरचंदपुर का निकलकर प्रकाश में आया है। यहां के रहने वाले प्रधान व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के ऊपर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगा है। गांव के ही महेंद्र यादव पुत्र माता प्रसाद यादव ने बताया कि उसकी भूमिधरि जमीन गाटा संख्या 431 432 433 435 रकबा 990 वर्ग मीटर खरीद कर उसे पर बाउंड्री वॉल बनाया गया था। प्रधान व उनके गुरुगो के द्वारा जबरन बाउंड्री वॉल तोड़ने लगे प्रार्थी को सूचना मिली और प्रार्थी मौके पर आया। बाउंड्री वाल तोड़ने से मना किया तो विपक्षी गणों ने प्रार्थी के ऊपर हमला बोल दिया और लात घूसों व थप्पड़ों से मारा पीटा। गाली गलौज करते हुए जेब में रखें लगभग 1500 रुपए व सोने की चैन भी छीन ली। धमकी देते हुए भूमि छोड़ने के लिए कहा गया और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी ने घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया तो प्रार्थी का मोबाइल भी छीन लिया गया। प्रार्थी ने 112 डायल को बुलाकर मामले से अवगत कराया व थाने में जाकर रिपोर्ट भी दर्ज करने की कोशिश की। लेकिन उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। बाउंड्री गिरते हुए विपक्षीयो का वीडियो भी स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया। जिसको पुलिस के सामने पेश भी किया गया लेकिन ऊंची रसूक के आगे पुलिस भी उनके आगे नमस्तक दिखाई दी। और कोई कार्यवाही नहीं की गई थक हार कर आज पीड़ित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और अन्याय की बात पुलिस अधीक्षक को बतानी चाही। लेकिन समय ज्यादा हो जाने के कारण पुलिस अधीक्षक तो सीट पर नहीं मिले। लेकिन शिकायत पेटिका में उसने अपनी प्रार्थना पत्र को देते हुए वहां बैठे अधिकारी को अवगत कराया। खबर लिखे जाने तक प्रधान व उनके गुरुगो के ऊपर कोई कार्यवाही प्रकाश में नहीं आई है । अब देखना यह होगा की खबर प्रकाशित होने के बाद क्या ऐसे दबंग भू माफिया किस्म के लोगों पर कार्यवाही होती है या नहीं यह देखने वाली बात होगी।