अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, के बैनर तले दो दर्जन से अधिक डाक कर्मचारियों ने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण व पेंशन सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर डाक घर पर धरना प्रदर्शन किया है। ऊंचाहार डाक घर क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं में तैनात एक दर्जन से अधिक शाखा डाक पाल सहित एक दर्जन से अधिक सहायक शाखा डाक पाल ने आखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ रायबरेली मण्डल के बैनर तले अपनी पांच मांगों को लेकर मुस्तफाबाद डाक घर के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया । क्षेत्र के कंदरावां शाखा में तैनात शाखा डाक पाल अनिल सिंह ने बताया की हमारी पांच मांगे हैं जिनमें कमलेश चन्द्र द्वारा अनुसंसित 12,24,36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ साथियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि। पांच लाख रूपए तक सामूहिक बीमा का लाभ, पांच लाख तक ग्रेज्यूटी, सभी साथियों को चिकित्सा सुविधा व पेंशन सुविधा, निदेशालय द्वारा अवैज्ञानिक और अव्यवहारिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा उत्पीड़न बन्द करने व निचले वर्ग के अधिकारियों जीडीएस को अव्यवहारिक लक्ष्य प्राप्ति हेतु परेशान न करने के निर्देश जारी किया जाना तथा जीडीएस के अवकाश पर जाने पर जीडीएस के स्थान पर स्थानापन की अनुमति देना शामिल हैं। इन मांगों को पूरी न करने पर हम अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेंगे। साथ ही बताया की एक दिन पूर्व से ही धरना प्रदर्शन प्रारम्भ है। डाक घर के कुल राजस्व का इकलौते हम सब ग्रामीण शाखा डाक पाल द्वारा सरकार को साठ प्रतिशत राजस्व पहुंचाया जाता है। इस दौरान शाखा डाक पाल कंदरावां अनिल सिंह शाखा डाक पाल अकोढिया नवीन कुमार श्रीवास्तव, पट्टी रहस कैथवल शाखा में तैनात शोभा देवी, प्रहलादपुर शाखा में तैनात सौरभ चौरसिया, बड़ागांव शाखा में तैनात सीमा देवी, अरखा में तैनात सुशील पाण्डेय समेत कुल शाखा डाक पाल व सहायक शाखा डाक पाल मौजूद रहे।