सलोन कस्बे से सटे एक मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर से चार लाख रुपये नगद और आभूषण पर हाथ साफ किया है।गृहस्वामी पीड़ित युवक ने ने कोतवाली मेंलिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस चोरी की घटना सन्दिग्ध बता रही है।सलोन नगर के मोहल्ला कच्ची मस्जिद निवासी आफरीन पत्नी इरफान ने बताया कि वह अपने घर के मुख्य गेट व घर में ताला लगाकर एक दिन पूर्व बेटी के इलाज के लिए प्रयागराज गई हुई थी।इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा होने पर मकान स्वामी को फोन पर घटना की सूचना देकर मामले की जानकारी दी।पड़ोसियों की सूचना पर महिला घर पहुँची तो दरवाजे के ताले टूटे थे।घर के अंदर अलमारी का लॉक टूटा मिलना पर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई।महिला ने बताया कि घर बनवाने के लिए अलमारी में रखा चार लाख रुपये नगद और उसका लाखो रुपये कीमत का स्वर्ण अभिषण चोरी हुआ है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करके पीड़िता से चोरी की तहरीर ली है।हल्का इंचार्ज सुमित स्योरान ने बताया कि घटना सन्दिग्ध लग रही है।घर के ताले चाभी से खोले गए थे।कही भी ताले पर चोट के निशान नही मिले है।जांच पड़ताल में परिवारिक विवाद का मामला प्रकाश में आया है।उच्चाधिकारियो को घटना से अवगत करवा दिया गया है।