समाज में राम राज्य लाने के उद्देश्य से अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को राम भक्त मंदिरों में अपने आराध्य देवी देवताओं का शंखनाद,  घंटानाद कर भजन कीर्तन तथा आरती पूजा करते हुए ष्श्री राम जय राम जय जय रामष् विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप कर अपने जीवन को सफल बनाएं ।                नगर के सराफा मंडी स्थित सिद्धवीर भैरवनाथ मंदिर में हनुमान दिवस पर धर्माअनुरागी राणा प्रताप गुप्ता ने उक्त संकल्प लेते हुए सभी को अवगत कराया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - गृह संपर्क अभियान के तहत०१ जनवरी से १५ जनवरी तक पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक हिन्दू घर में संपर्क करना है । २२ जनवरी को पूर्वाहन ११.०० से अपरान्ह १.०० तक अपने ग्राम, नगर,मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना है । बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें । भक्तगण शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण करें । सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा करना है ।“श्री राम  जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप करना है ।हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर सकते हैं ।मंदिरों को और अपने अपने घर को अच्छे से सजा सकते है , जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट कर सकते हैं ।