इंदिरा गांधी के प्रतिनिधि रहे स्व पंडित गया प्रसाद शुक्ला गुरुजी जिनका निधन 29 मार्च वर्ष 2010 को हुआ था उनके जीवन पर आधारित पुस्तक अमेज़न के किंडल एडिशन पर प्रकाशित होगी।  गुरूजी रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य, बैंक ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर, जिला परिषद के अध्यक्ष, कैप्टन सतीश शर्मा के प्रतिनिधि, मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय के संस्थापक सदस्य, फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक के संस्थापक सदस्य आदि पदों में रहने के साथ-साथ इंदिरा गांधी के प्रतिनिधि भी रहे, जनपद रायबरेली में राजनीति के हिमालय पुरुष कहे जाने वाले पंडित दया प्रसाद शुक्ला गुरुजी अब हमारे बीच नहीं है उनके पुत्र जगदीश शुक्ला भी अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन  उनके द्वारा जलाया गया समाज सेवा का दीपक आज भी जल रहा है जगदीश शुक्ला ने गुरूजी  ले आदर्शाे कि आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया, असहाय वंचितों की मदद की, अंधता निवारण के लिए प्रयास किया, , गुरु जी की चौथी पीढ़ी भी करती है उनके कर्तव्यों का निर्वाह । गुरुजी का व्यक्तित्व एक प्रेरक व्यक्तित्व है, कई बार लोगों ने मांग की की गुरु जी के ऊपर एक पुस्तक लिखी जाए , गुरु जी के पौत्र इंजीनियर के सी शुक्ला जो की एक दशक से अधिक समय से इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर का कार्य कर चुके हैं ने गुरुजी एवं अपने पिता जगदीश नारायण शुक्ला के जीवन पर आधारित एक पुस्तक लिखी है जो की जनमानस को जनसेवा की प्रेरणा के उद्देश्य से लिखी गई है शीघ्र ही अमेजॉन के किंडल एडिशन पर प्रकाशित होगी।