रायबरेली।हादसे में मृत फौजी को सेना के जवानों ने सलामी देकर दी श्रद्धांजलि | ब्लाक खीरों क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खरगापुर निवासी धीरज कुमार शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला उम्र लगभग 24वर्ष पंजाब प्रांत में आर्मी में मेडिकल कोर में तैनात थे वह छुट्टी में घर आये थे अभी विवाहित नहीं थे वह साथी निशांत पुत्र संतोष उम्र 22 वर्ष निवासी महारानी गंज के साथ बछरावां पालतू मछली के टैंक बदलवाने आये थे बांदा बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दिया जिसमे धीरज कुमार शुक्ला बाइक चला रहे थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पास के हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने देखा तो मृतक घोषित कर दिया।घर वालों की धीरज के मृत्यु का समाचार सुनते ही घर वालों के होश उड़ गए गांव में मातम छा गया माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक धीरज के चार भाई भी फौजी है पिता कृष्ण कुमार शुक्ला भी फौजी में थे रिटायर्ड हो चुके हैं इनके चाचा भी रिटायर्ड फौजी हैं सभी लोग खरगापुर गांव पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे। शव को सेना के वाहन में लाकर फौजियों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प अर्पित कर सलामी दिया सभी  ने धीरज कुमार शुक्ला अमर रहे के नारे लगाए  अन्तिम संस्कार बक्सर घाट में किया गया पिता कृष्ण कुमार शुक्ला ने अग्नि दिया शव पंचतत्व में विलीन हो गया।और सभी ने अश्रु नेत्रों से बधाई दी। जिसमें शंकर दयाल शुक्ला, प्रहलाद कुमार शुक्ला, अनूप शुक्ल,संजय शुक्ला एग्रो इनपुट के जिला अध्यक्ष,धीरज शुक्ला,संतोष कुमार शुक्ला,संजय सिंह लोधी एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि खरगापुर, लालू सिंह प्रधान , प्रमोद कुमार विश्वकर्मा प्रधान , आदर्श राव वाडले,रामू लोधी,संजय बाजपेई,आदि आदि सभी लोगों ने शोक व्यक्त किया।