डलमऊ पंप कैनाल से निकलने वाले ऊंचाहार रजबहा व राम सांडा गांव के पास से निकाली गई।कन्दरावां माइनर में खुदाई वह सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है । संपर्क मार्गों के आसपास खुदाई का काम करवा कर ठेकेदार नदारद हो गए । शिकायत से बात भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसको लेकर किसानों में नाराजगी बनी हुई है आपको बता दें कि इस माइनर से करीब 200 गांव के 20 हजार किसान फसलों की सिंचाई करते हैं । किसान रामदेव मौर्या राम अवतार व शिवभूषण मौर्य ने बताया कि कई वर्ष बाद सिंचाई विभाग द्वारा माइनरों की सफाई का काम शुरू कराया गया मुख्य मार्गो व संपर्क मार्ग के आसपास खुदाई कराई गई सही से खुदाई न होने से नहर में पानी छोड़े जाने पर पटरियां कटने से आसपास बोई फसल बर्बाद हो जाएगी।