ऊंचाहार नगर का कूड़ा निस्तारण केंद्र शोपीस बनकर रह गया है । मशीन टीनशेड के नीचे जंग खा रही हैं। इसके चलते नगर का कचरा लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे फेंका जा रहा है। दुर्गंध से राहगीरों को परेशानी हो रही है ।शिकायत के बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदार कचरा प्रबंधन के प्रति गंभीर नहीं है ।नगर पंचायत के 10 वार्डों में लगभग 25 हजार की आबादी है। घरों दुकानों व बाजार से प्रतिदिन लगभग दो मेट्रिक टन कचरा निकलता है । इसके निस्तारण के लिए पूरे ननकू गांव के पास पांच मेट्रिक टन क्षमता का कूड़ा निस्तारण केंद्र बनाया गया है । लगभग 2 वर्ष पहले बने केंद्र से कचरा नष्ट करने का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है । वही जिम्मेदार अधिकारियों से जब मामले पर बात की गई ,तो कोई बोलने को तैयार नही है।