शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गौरी शंकर महादेव मन्दिर दहिगवां में आयोजित संगीतमयी श्री दिव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कष्टहरी धाम से पधारे कथावाचक कृष्ण दास जी महराज की अमृतमयी वाणी से कथा का रसपान करने के लिए आने वाले श्रोता मंत्रमुक्त होकर तालियां बजाते हुए भक्तिरस में सराबोर होकर झूमने लगते थे। कथा के समापन पर शनिवार को रुद्राभिषेक, हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। संगीतमयी दिव्य राम कथा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, बाबूलाल बाजपेयी, लाल बाजपेई, जनार्दन दीक्षित, राजेंद्र सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, भारत बाजपेई, कमल शुक्ला, धीरज शुक्ला,आशू शुक्ला, राघवानंद बाजपेई, बृज किशोर, बबलू मिश्रा, रामनरेश अवस्थी, चिंटू अवस्थी , छोटू बाजपेई, राजकुमार मिश्रा, आशीष सिंह, संत प्रसाद, संतोष सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों मौजूद रहे।