शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत पहाड़पुर में लगने वाला श्री कुडवावीर बाबा का चार दिवसीय एतिहासिक धनुष यज्ञ मेला आगामी 13 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ होगा। हर साल की तरह मेले से पूर्व 12 दिसम्बर को श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसके समापन पर 13 दिसम्बर को हवन पूजन के साथ चार दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का शुभारम्भ किया जायेगा। मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरजा शंकर मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन मिश्रा ने मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मेले के पहले दिन 13 दिसम्बर को दिन में 2 बजे से 5 बजे तक रामलीला एवं रात में 8 बजे से नाटक मंचन किया जाएगा। 14 दिसम्बर को दिन में 2 बजे से 5 बजे तक रामलीला, रात में 8 से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। 15 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 4 तक प्रांतीय स्तर के विराट इनामी दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक से एक नामी गिरामी पहलवान आकर अपने दांव-पेज दिखायेंगे। जिसके बाद रात 8 बजे से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले के अंतिम दिन 16 दिसम्बर को हर साल की तरह दोपहर 1 से गाजे-बाजे के साथ हाथी घोड़ों एवं रथो से भगवान रामचंद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में 8 बजे से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में दुकानदारों से किसी प्रकार का शु:ल्क नहीं लिया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी मेले में आने वाले दुकानदारों की सामान्य सहायता भी की जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि पिछले 76 वर्षों से धनुष यज्ञ मेला होता चला आ रहा है। बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। जिनकी कृपा करें भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं।