रायबरेली में दलित युवक की संदिग्ध मौत मामले में आज कई घंटे तक हजारों ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर काम ठप्प कर दिया। सैकडों की तादाद में पहुंचे सुहैल आर्मी कार्यकर्ताओं को देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने किसी तरह कार्यकर्ताओ को मनाया। मामला ऊंचाहार कोतवाली का है। यहाँ कनकपुर अड्डा गांव के रहने वाले रामजियावन का शव उसी के घर में रविवार को मिला था। परिजनों ने अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने राम जियावन का पोस्टमार्तम कराया तो उसमें मृत्यु का कारण हैंगिंग आया। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक रामजियावन की पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सुहैल आर्मी ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किये जाने से नाराज होकर आज कोतवाली को घेर लिया। सुहैल आर्मी का कहना है कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है। हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर ही आज सुहैल आर्मी ने आज घंटो कोतवाली को घेरे रखा। बाद में सीओ के आश्वासन पर घेराओ खत्म हुआ। सुहैल आर्मी का कहना है कि यदि एक हफ्ते के भीतर मामला हत्या की धाराओं में दर्ज नहीं हुआ तो दोबारा प्रदर्शन होगा।