रायबरेली। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन वात्सलय योजना के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में बचत भवन में हुई। जनपद में संचालित इस योजना के लाभार्थियों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन भी बच्चों के अभिवावको की मृत्यु हो गयी हो उन्हें चिन्हित करके योजना का लाभ दिलाया जाए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में(18 से 60 वर्ष) कुल मृतकों की संख्या 10821 है। पूर्व में जिला टास्क फोर्स से अनुमोदित आवेदन पत्र 687 प्राप्त हुए हैं। 296 नवीन अनुमोदन हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं इस प्रकार कुल आवेदन पत्रों की संख्या 983 है। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सत्यापित 65 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसे परीक्षणोंपरांत अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव जिला अर्थ एवं सांख्यकीय अधिकारी, जिला विकास अधिकारी के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।