स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते सीएससी में परसों के लिए आई प्रसुताओं को ठंड में कंबल नहीं दिए जा रहे हैं बिना बेडशीट के बिस्तर पर प्रसुताओं को लेटना पड़ रहा है। इससे अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मिर्जा पुर गांव की रहने वाली ममता को रात 11 बजे गौरन खेड़ा की शिवानी को 5 बजे अतरहर की राधा को नव बजे प्रसव हुआ। सभी महिलाओं को बच्चा वार्ड में लाया गया जहां उन्हें बिस्तर में बेडशीट के साथ कंबल नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने-अपने घरों से कंबल व चादर मंगाया। इस दौरान उन्हें देर तक ठंड में रात गुजारनी पड़ी