भारत के सबसे प्रमुख समाज सुधारक थे बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर अखिल भारतीय संत गाडगे अम्बेडकर क्रान्ति महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें श्रद्धाँजलि सहित श्रद्धा सुमन अर्पित किये। श्री चौधरी ने बाबा साहब को श्रद्धाँजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भारत के सबसे प्रमुख समाज सुधारक थे। बाबा साहब को भारत की जाति व्यवस्था द्वारा उत्पन्न असमानताओं के खिलाफ उनकी लड़ाई के लिए जाना जाता है। एक दलित परिवार में जन्मे, अम्बेडकर अपने समुदाय के शोषण और भेदभाव को देखते हुए बड़े हुए, जिससे उन्हें समानता के लिए आजीवन धर्मयुद्ध शुरू करने के लिए प्रेरणा मिली। बाबा साहब ने महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए पूरी हिन्दू व्यवस्था और समाज से लड़ाई लड़ी, उन्होनें हमेशा ही महिलाओं को समानता, शिक्षा पर जोर दिया। उन्होनें महिलाओं को मनुवादी सोंच से निकाला, उनकी समाज में बराबरी के लिए कानून बनाया। बाबा साहब समानता का अधिकार को लेकर प्रतिबद्ध थे, उनका मानना था कि समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए‌।