बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज के बच्चों का एक दिवसीय शैक्षिक-भ्रमण संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि बीएमपीएस प्रबंधन बच्चों के शैक्षणिक विकास के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं के प्रति भी छात्रों को सजग करने का निरंतर प्रयास करता आ रहा है। इसी उद्देश्य से विद्यालय के कक्षा-12 विद्यार्थियों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण रायबरेली सुल्तानपुर रोड स्थित भारत सरकार की संस्था फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में  कराया गया जिससे बच्चों को भविष्य के प्रति अपने आप को आगे बढ़ाने और जीवन को सुखद और स्थिति के अनुसार व्यवसाय चुन सकने के लिए कुछ सोच सकें क्योंकि फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में वह सारी स्किल डेवलपमेंट की जा सकती है जिससे बच्चे अपने भविष्य के आधार को मजबूत कर सकते हैं।विश्व व्यापार में फुटवियर डिजाइन का अपना विशिष्ट स्थान है इस अवसर पर विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह,प्रबंधक शांतनु सिंह, प्रबंध-निदेशक सुनील सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण अंचल में बीएमपीएस बच्चों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के साथ ही उन्हें भविष्य में भी हर क्षेत्र में निपुण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।