डॉ अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर जनपद के कई स्थानों पर डॉ अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके जीवन संघर्षों पर गोष्ठियां आयोजित की गईं।              हाथी पार्क स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर रायबरेली जनपद के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें नमन वंदन किया। इसी कड़ी में इंटर कॉलेज गौरा में भी एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उनके जीवन संघर्षों को याद किया गया।           विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर हरिश्चंद्र सिंह ने डॉ अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि डॉ अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से समता मूलक समाज की आधारशिला रखी थी। भारत का संविधान सभी के अधिकारों का रक्षा कवच है । संविधान में प्रदत्त समस्त मौलिक अधिकार नागरिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए और संविधान के अनुसार ही आचरण करना चाहिए।