रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सतांव ब्लॉक के चंदौली और बछरांवा ब्लॉक के खैरहनी में "विकसित भारत संकल्प यात्रा" में शामिल हुए। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। उद्यान मंत्री ने इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस पर उन्हें याद करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उद्यान मंत्री ने उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति या समूह संबंधित विभाग से संपर्क करके इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । इसके पश्चात उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने इस अवसर पर पंच प्रण की शपथ भी ली। उद्यान मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है।