जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 21 दिसंबर से व 4 जनवरी 2024 तक 14  दिवसीय सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार को स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई।       प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुष्ठ रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां व्याप्त हैं। इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता लोगों में इन भ्रांतियों को दूर करें और उन्हें जागरूक करें।  उन्हें बताएं कि अन्य बीमारियों की तरह यह भी एक बीमारी है और इसकी जांच और इलाज की सुविधा स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है।