रायबरेली अंकित शुक्ला ने गरीब परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल वितरित किए कहा सक्षम लोग मदद को आगे आएं निर्धन परिवारों को ठंड से बचाने के लिए सामाजिक संस्था राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद आगे आकर कम्बल व गर्म कपड़े वितरित का काम शुरू कर दिया बढ़ती ठंडी को देखते हुए गांव एवं शहर के विभिन्न जगह पर जरूरत मंद परिवार को चिन्हित कर पांच सौ से ज्यादा कंबल एवं कपड़े बांटे गए समाज हित के लिए बनाई गई इस संस्था की ओर से पुरुषों को कपड़े एवं महिलाओं को कंबल बांटे गए संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बताया कि शीतलहर और सर्द हवाओं से कड़क की ठंड की वजह से सड़क किनारे सोने वाले लोग खुद को इससे बचाते हुए नज़र आए ऐसे में संस्था की ये टीम अपनी गाड़ी में राहत सामग्री और कंबल लेकर ठंड से बचाते हुए इन बेघर लोगों को दिखें शहर के आस पास लोगों के बीच पहुंचकर कंबल वितरण किया ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब रात में अचानक कंबल मिला तो ये लोग कंबल पाकर खुश हो गये और इन युवाओं की संस्था को धन्यवाद दिया