अंगद राही -------------------- शिवगढ़,रायबरेली। लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी और रायबरेली की सीमा पर स्थित शिवगढ़ ब्लाक जिसका आज यूपी ही नही भारत देश के साथ ही विदेशों में डंका बज रहा है। शिवगढ़ क्षेत्र में 108 प्राचीन कालीन शिव मन्दिर है। जिनमें कुम्हरावां स्थित श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर,कोटवा स्थित भैसेश्वर महादेव मन्दिर,शिवली स्थित औसानेश्वर महादेव मन्दिर, बैंती स्थित रामेश्वरम महादेव मन्दिर,ओसाह स्थित कोटेश्वर महादेव सहित शिव मन्दिर शामिल है। जहां शिवजी के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था है। राजधानी लखनऊ से 60 किलोमीटर दूर बांदा-बहराइच राज्य मार्ग पर स्थित शिवगढ़ में सन् 1942 में गौड़वंशी राजा श्री बरखण्डी महेश प्रताप सिंह जूदेव द्वारा बनवाया गया राजमहल महेश विलास पैलेस फिल्म निर्देशकों एवं कलाकारों को खूब भा रहा है। बॉलीवुड की चमक से आज शिवगढ़ छोटी मुम्बई मायानगरी बन चुका है। शिवगढ़ का महेश विलास पैलेस राजस्थान की स्थापत्य शैली का एक बेहतरीन नमूना है। इसे बीकानेर के लालगढ़ किले की डिजाइन पर बनाया गया है। पैलेस के विशाल बरामदे, डाइनिंग हाल और दरबार हाल आज भी उसी खूबसूरती से मौजूद हैं 60 बड़े खम्बों से बना विशाल बरामदा पैलेस का विशेष आकर्षण है। इटली के सुन्दर संगमरमर पत्थरों से बनी इसकी सुन्दर फर्श बेहद खूबसूरत है। छतों की सुन्दरता तो देखते ही बनती है। महल की सुन्दर बालकनी से पूरे कस्बे को देखा जा सकता है। महल के बाहर विशाल हरा भरा लॉन लोगों को आकर्षित करता रहता है। बुर्ज, बालकनी व सुन्दर बरामदों से युक्त यह महल आज आठ दशक बाद भी उसी भव्यता से लोंगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। राजमहल में अब तक प्रेम चोपड़ा की शक, अजय देवगन की रेड़, सैफ अली खान की बुलेट राजा, ओमपुरी की गांधीगीरी, जॉन इब्राहिम की सत्यमेव जयते -2, दिनेश लाल यादव निरहुआ की जान लेबू का सहित दर्जनों बॉलीवुड, भोजपुरी फिल्मों एवं धारावाहिकों और वेबसीरीजों की शूटिंग हो चुकी है। महेश विलास पैलेस यूपी के 7 प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है जिसमें शूटिंग होने से व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा मिला है। राजमहल के पिछले हिस्से में वर्ष 2003 से स्थापित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब 'सक्षम शिवगढ़' जिसकी तकनीकी सलाह व उत्तर प्रदेश सरकार एवं एनएचएम के समन्वित सहयोग से देश-विदेश में बचपन के खिलखिला रहा है। (टीम महेश त्रिवेदी)