सरकारी मेडिकल वैन से अनाज की बोरियों की ढुलाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है, वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य महक में हड़कंप मच गया।सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की है, इसी मेडिकल वैन से खेत से अनाज की बोरियां ले जाए जा रही थी।किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वहीं मेडिकल वैन रोहनिया सीएससी की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले पर जब सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अनवर खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही। दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।