कराटे एसोसिएशन ऑफ रायबरेली के तत्वावधान में एक दिवसीय जूनियर कलर बेल्ट कराटे ग्रेडिंग परीक्षा रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी ओम नगर निकट पीएसी कॉलोनी गोरा बाजार में सफलतापूर्वक संपन्न हुई । कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में मुख्य रूप से किहोन, काता, कुमिते एवं शारीरिक परीक्षा के साथ मौखिक परीक्षा भी ली गई. बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा को एनटीपीसी ऊंचाहार कोच राहुल कुमार पटेल, मुख्य कराटे प्रशिक्षक मास्टर राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा संचालित की गई । इस परीक्षा को सफल बनाने में परीक्षक विवेक वर्मा, युवराज मौर्य एवं रितिका गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । परीक्षा में विभिन्न कराटेकारों ने भाग लिया। इस कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑरेंज बेल्ट से ग्रीन बेल्ट में वैभवी केसरी, आराध्या शुक्ला, अकृष्टी मौर्या, अनुप्रिया मौर्या वहीं येलो बेल्ट से ऑरेंज बेल्ट में अविरल मौर्या व शौर्या पाल एवं व्हाइट बेल्ट से येलो बेल्ट में जानवी सिंह, रागी सिंह, अविका, साकेत यादव शामिल हैं ।  यह जानकारी रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी के संचालक कराटे प्रशिक्षक एवं परीक्षक सेंसाई आशीष जायसवाल ने दी, साथ ही परीक्षा में सफलता प्राप्त खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके   पर युवराज सिंह, जितेंद्र सिंह, अनीता सिंह, प्रतीक सिंह, अशोक कुमार मौर्या, अनूप कुमार मौर्या, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।