रायबरेली, उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में 02 से 08 अक्टूबर 2023 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर हो रहे विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आज राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली में माननीय उमाशंकर कहांर अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा समापन किया गया।  समापन के पूर्व राजकीय इंटर कॉलेज के एनसीसी के छात्रों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज से अस्पताल चौराहा तक रैली निकाल कर लोगों को साफ सफाई हेतु प्रेरित किया गया तथा बताया गया कि स्वच्छता ही जीवन है पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा झाड़ू लगाते हुए नारा लगाया जिला विधिक ने ठाना है रायबरेली को स्वच्छ बनाना है उसके बाद राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में स्वच्छ्ता जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता माननीय उमाशंकर कहांर अपर जनपद न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा किया गया उक्त शिविर में उपस्थित छात्रों को माननीय सचिव महोदय द्वारा स्वच्छता पर जानकारी दी गई एवं 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर 2023 तक चलने वाले स्वच्छता जागरूकता सप्ताह का समापन भी किया गया उक्त शिविर में श्री रत्नेश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली प्रत्युष श्रीवास्तव उप प्रधानाचार्य अध्यापक गण व पराविधिक  स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, अमिता, पूनम, अभिषेक भारद्वाज, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सरिता त्रिपाठी, सौम्या मिश्रा, मिथिलेश, अजय बाजपेई, रिंकी साहू, राकेश कुमार, विकास कुमार मनोज कुमार प्रजापति, राजकमल, राहुल, वीरेंद्र कुमार, पूजा देवी, रेखा देवी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक पवन कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।