पृथ्वी के चारो ओर गंधहीन, रंगहीन और स्वाद हीन पारदर्शी गैसो के मिश्रण का एक विशाल आवरण है, ज़ो कई सौ किलोमीटर मोटा है l इस आवरण को ही वायुमंडल कहा जाता है l नाइट्रोजन (78.03%), ऑक्सीजन (20.99%), ऑर्गन (0.932%), कार्बन डाई ऑक्साइड (0.03%)....