जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के रहने वाले बलराम हरिजन के पास न तो रहने के लिये इनके पास कोई घर है,और न ही पानी पीने कोई नल की व्यवस्था है, ये अपने गांव में किराये के घर में, रहते हैं, जिसका हर महीना 500 रुपया किराया भरना पड़ता है। आईये इस समय हम बलराम हरिजन के पास पहुंच चुके हैं, और जानते हैं कि उनकी मूल भूत समस्या क्या है, सुनते हैं उन्ही जुबानी क्या इनके गरीबी कहानी

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र ग्राम सभा पढ़वा नसीरपुर की रहने वाली सुशीला देवी पत्नी राजपति बिंद अत्यंत गरीब महिला है, जिसको आज तक किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिला है, जिसके पास कोई भी बाहरी आमदनी नहीं ,सुशीला के पास चार लड़की है, एक लड़का है, सुशीला देवी अपने गांव में ही मे नहर करके अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करती है, सुशीला देवी के पास रहने के लिये कोई घर मकान नही है, घांस फूंस के बने छप्पर में अपने बच्चों के साथ रहती है, जिसकी दयनीय हालत बहुत डाबा डोल है, लेकिन उसके ऊपर किसी भी प्रतिनिधि और अधिकारी का ध्यान केन्द्रित नहीं पाया है, जो बहुत र्दुभाग्य पूर्ण है,

आवास के लिए दर-दर भटकती गरीब विधवा महिला नही मिला सरकारी आवास

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री आवास योजना

सरकार का दावा है कि वह 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दे रही है, और उसको अगले पांच साल तक दिये जाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में यह भी दावा किया कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण देश के आम लोगों की औसत आय में करीब 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस दौरान वित्त मंत्री यह बताना भूल गईं की इस दौरान आम जरूरत की वस्तुओं की कीमतों में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कोयम की एक गरीब महिला अनीता सरोज पत्नी सूरज सरोज जो अत्यंत गरीब महिला है,जिसके पास रहने के लिये कोई घर मकान नहीं है, गरीब महिला अनीता सरोज के पास कोई बाहरी आमदनी नही है, महिला गांव में ही मे नहर मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करती है, अनीता सरोज को आज तक किसी भी सरकारी सुविधा नहीं मिली हुई है, इस समय कडा़के की ठंड मेंं लोग जहां पर अपने घर में आराम से रह रहें हैं, तो वहीं पर दूसरी ओर बेघर अनीता सरोज का ठंड से बुरा हाल है, आईये जानते हैं, अनीता सरोज से की क्या है, उनकी मूलभूत समस्या और कैसै रह लेतीं है,इस कडा़के की ठंड मेंं, सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या है उनकी कहानी

उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा कोयम की गरीब महिला आशा देवी पत्नी दुखी सरोज के पास रहने के लिए कोई घर मकान नहीं है, आशा देवी और उसके पति अपने गांव में ही मेनहत मजदूरी करके अपना अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। जिसको आज तक किसी भी सरकारी सुविधा नही पाई है, आशा देवी अपने परिवार के साथ एक घांस फूंस से बने छप्पर में, रहती है, आशा देवी के पास प्रधानमंत्रीं आवास नहीं है, और न ही राशन मिलता है, आईये जानते हैं, आशा देवी से उनकी मूलभूत समस्या क्या है, सुनते हैं उन्ही की जुबानी क्या है, कहानी,

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें