इस कार्यक्रम में हम जलवायु परिवर्तन के कारण बदलते मौसम और असमान बारिश के पैटर्न से उत्पन्न हो रहे जल संकट पर चर्चा करेंगे। "मौसम की मार, पानी की तकरार" से लेकर "धरती प्यासी, आसमान बेपरवाह" जैसे गंभीर मुद्दों पर गहराई से विचार किया जाएगा। हम समझेंगे कि कैसे सूखा और बाढ़ दोनों ही हमारे जल संसाधनों को प्रभावित कर रहे हैं, और इन समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक और व्यक्तिगत स्तर पर क्या समाधान हो सकते हैं। हम आपसे जानना चाहते हैं – आपके इलाक़े में पानी की क्या स्थिति है? क्या आपने कोई जल संरक्षण के उपाय अपनाए हैं? या आप इस दिशा में कोई क़दम उठाने की सोच रहे हैं?

बुजुर्ग महिला पापी पेट को भरने के लिए कर रही मेहनत।

जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर के एक 60 वर्षीय वृद्ध तुलसीराम पटेल जी जो इस अवस्था में भी कड़ती ठंड़ में भी लोगों को चाय पिलाने का कार्य करते हैं, और चाय के कमाये हुए पैसों से वह अपने लिए दवाई खरीदते हैं, और अपने पोते पोतियों के लिये कूछ न कुछ करते रहतें हैं, अखिर इस अवस्था में भी कैसे अपने आपको ये बीमारी हलात में भी कैसे ये अपने काम को सरलतापूर्वक कैसे कर लेते हैं, आईये जानते हैं उनके ही जुबानी