*उपद्रवियों ने दवा संचालक से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की दी धमकी* मेडिकल स्टोर संचालक नवल किशोर पटेल ने संग्रामगढ़ थानाध्यक्ष को नामजद तहरीर देकर अपनी जान माल का सुरक्षा के लिए लगाई गुहार। दवा विक्रेता के अनुसार हमारे ग्रामसभा के तीन व्यक्ति जो दबंग किस्म के हैं जिनके ऊपर अनेक चौराहा पर मारपीट गाली गलौज जान से मारने की धमकी देने के आरोप व अनेक संगीन धाराओं में इनके ऊपर दर्ज है कई मुकदमा । हमारी दुकान पर आकर अनायास मां बहन की भद्दी-भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे । अचानक यह सब देख वहां पर मौजूद लोग सहम गए और अनेक तरह की चर्चाएं होने लगी । पीड़ित ने घटना की जानकारी तुरंत थानाध्यक्ष को दिया । थानाध्यक्ष ने घटना की जांच कर कार्रवाई करने का दिया भरोसा | प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के पुरैली मखदूमपुर, गुलनार गांव का मामला।