जनपद प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा रहेटुआ परसरामपुर में आज प्राथमिक विद्यालय रहेटुआ परसरामपुर मेंआज 26 जनवरी गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर समस्त ग्राम सभा वासियों द्बारा एक झांकी निकाली गई जिसमें लोग अपने हांथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगें झंडे को लेकर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आप खुद तस्वीर में साफ देख सकते हैं, की नौजवानो का टोला मस्ती के साथ देश भक्ति गीत पर डीजे और गाजे बाजे के साथ नचाते थिरकते इन देश भक्तों की झांकी का काफिला रहेटुआ परसरामपुर से होते हुए, रामापुर कंगियां से रामापुर बाजार से होकर जा रहा था, तभी अचानक थाना फतनपुर के सब इंस्पेक्टर दिलीप वर्मा जी अपने एक सिपाही के साथ झांकी शोभा यात्रा को रुकवा कर उन देश भक्तों के टोले को जो अपने पवित्र पावन पर्व की मधुर बेला पर देश भक्ति गीत पर नाच गा रहे थे, उनको पुलिस ने बैंक आंफ बडौदा रामापुर के सामने से ही उन्हें आगे नहीं जाने दिया, उन्हें वापस कर दिया गया जिससे नौजवानो में निराशा दिखी वहीं भीड़ को देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये, क्योंकि रामापुर बाजार भीड़ भाड़ वाली जगह है, ऐसे में टैफिक जाम की स्थित पैदा हो जाती ऐसे में पुलिस की मजबूरी थीं देश भक्तों को वापस भेजना