हीरागंज - बाबागंज विकास खंड की उतरार ग्राम पंचायत के लोदीपुर राजस्व ग्राम में किसानों की समस्याओं के दृष्टिगत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव के अनुरोध पर बाबागंज विधायक विनोद सरोज के प्रस्ताव पर गांव में राजकीय नलकूप की स्थापना हुई। जिसका मंगलवार को जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने उसका उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि समूचे बाबागंज विधानसभा क्षेत्र मे तरह तरह की विकास योजनाएं प्रस्तावित हैं जिनको समय से पूरी कराया जाएगा जिससे जनता को पूरा लाभ मिल सके। प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि ग्रामसभा में शीघ्र ही पशु अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अंत्येष्टि स्थल, इंटरलाकिंग व सीसी सड़क निर्माण समेत अन्य कई योजनाएं प्रस्तावित है जिनको अविलम्ब पूरा करने का प्रयास जारी है। कार्यक्रम के उपरांत गांव के दो दर्जन वृद्धों को गर्म कंबल भी वितरित किया गया। इस दौरान बाबागंज प्रमुख प्रतिनिधि रामयश सरोज, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व व्यापार मंडल अध्यक्ष हीरागंज विनोद यादव, रेशमलाल पटेल, प्रधान आनंद देव पांडेय, बीडीजी शिव बहादुर सरोज, राहुल सरोज, वार्ड सदस्य बाबूलाल यादव, केशलाल मौर्य, पन्नालाल सरोज, अमित मौर्य, विकास यादव व संदीप यादव आदि उपस्थित रहे।