जनपद कौशांबी विकासखंड सिराथू थाना कोखराज क्षेत्र के पल्टीपुर ग्राम पंचायत का प्रधान महेंद्र कुमार के कारनामे से जनता परेशान हो रही है ग्रामीणों का कहना है की प्रधान के पास टाइम नहीं है आखिर क्या प्रधानों को वोट लेने के लिए टाइम है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ग्राम विकास अधिकारी ग्राम सभा प्रधान की मिली भगत से नहीं मिल पा रहा जनता को आवास विकास ऐसे प्रधानों को जांच कर शख्त कार्रवाई की जाने की गुहार लगाई है बताया जाता है की पल्टीपुर गांव में आज तक ना तो नाली और इंटरलॉकिंग शौचालय आवास नहीं मिला ग्राम सभा जनता को आखिर सरकार गांव-गांव में आवास विकास के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है लेकिन लापरवाह प्रधान की वजह से जनता दर दर के ठोकर खा रही है ।