पश्चिम शरीरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया *कौशाम्बी* पश्चिम शरीरा में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को फसलों में होने वाली बीमारी के विषय में जानकारी डॉक्टर रमजान आलम के द्वारा दी गई आलू में झुलसा रोग के बारे में जागरूक किया गया डॉक्टर रमजान आलम ने सेजेन्टा कंपनी के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके आलू में लगने वाले रोगों को दूर किया जा सकता है तकनीकी मैनेजर ने किसानों को सेजेन्टा कंपनी के प्रोडक्ट की दवाइयां जिस खेत में डाली गई है उनके ग्रोथ के विषय में किसानों को खेत में ले जाकर के दिखाया गया और किसानों ने कंपनी के प्रोडक्ट की खूब सराहना की मौके पर मौजूद रहे किसान भाई विनोद यादव, गपोली सिंह पिंटू, पवन सिंह, आकाश मिश्रा, विजय यादव,रमेश सिंह, अरुण यादव, भैया लाल, रकेश सरोज, जगजीवन, किसान मौके पर मौजूद रहे।