नगर पालिका परिषद भरवारी में अध्यक्ष पद के चुनाव को अभी मात्र कुछ ही महीने मात्र बीते है। ऐसे में नगर पालिका प्रशासन ने कई सुविधाओ के शुल्क में बिना बोर्ड की बैठक के ही वृद्धि कर दी है,जिससे नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाली जनता को सुविधाएं अन्य क्षेत्र की अपेक्षा महंगी मिल रही है। मामला नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले लोगो के शौचालय टैंक की सफाई से जुड़ा है,नगर पालिका क्षेत्र में शौचालय टैंक की सफाई के लिए सीवर सेक्शन मशीन खरीदी गई थी,जिसका शुल्क पूर्व में कम था लेकिन वर्तमान समय में सीवर सेक्शन मशीन का शुल्क अधिक कर दिया गया है,जबकि नगर पालिका का सीवर सेक्शन मशीन का टैंकर भी छोटा है,जिससे लोगों को पूरा शौचालय का टैंक भी साफ नही हो पता है। और लोगों को डबल शुल्क देना पड़ता है। वहीं प्रयागराज जनपद से प्राइवेट संस्था की सीवर सेक्शन मशीन भरवारी में ही कम शुल्क में आकर शौचालय टैंक को साफ कर देती है,नगर पालिका प्रशासन द्वारा शुल्क वृद्धि से लोगों में नाराजगी है। लोग दबी जुबान से कह है कि नव निर्वाचित अध्यक्ष जनता के हित में नहीं शासन के हित में अपनी सोच रखकर लोगों से अधिक शुल्क वसूलने में जुटी हुई है।