कड़ा बिकास खण्ड के दौलतपुर कसार गांव में मजरा रहिमापुर कसार में ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभा को निखारने को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।रविवार को आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष कड़ा अनिल शर्मा व शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।इस दौरान अनिल शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के छोटे खेल मैदान से ग्रामीण युवाओ को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है, आगे चलकर अपने मुकाम हासिल कर खेल जगत में पंहुच कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते है। उंन्होने युवाओं का उत्साह बढ़ाते हुए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।वही रणविजय निषाद ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की की नसीहत देते हुए बताया कि खेल में हार जीत तो होती रहती हैं लेकिन खेल में कभी भी आपसी संबंध नहीं खराब करना चाहिए।