कड़ा विकास खण्ड के औरेनी गांव में लाखों रुपये खर्च कर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है शौचालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी ग्राम पंचायत की ओर से ग्रामीणों की सुविधा के लिए शौचालय को चालू नहीं किया गया। सामुदायिक शौचालय जनता के लिए चालू न किए जाने से ग्रामीण खुले में शौच को विवश हैं।शौचालय में निर्माण पूरा होने के बाद ताला बंद कर दिया गया है। शौचालय का ताला खोलकर चालू कराने को आए दिन ग्रामीणों की ओर से विभागीय अधिकारियो को कई बार शिकायत की गई लेकिन इसके बावजूद ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों की मनमर्जी के आगे अधिकारियों का निर्देश भी बेअसर साबित रहा है। यह केवल एक गांव के शौचालय की बदहाली नहीं है बल्कि जिले में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की यही स्थिति है। ऐसे शौचालयों का ताला खोलवाकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया कराए जाने को जिम्मेदार अधिकारी भी गंभीर नहीं हैं।