कड़ा विकास खण्ड के दौलतपुर कसार स्थित श्री रामअधीन रामदास शर्मा इण्टरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रणविजय निषाद ने बच्चों के बीच 'हिन्दी की पाठशाला' लगाई है। इस दौरान शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने बच्चों को वर्ण, स्वर, व्यञ्जन, अक्षर, शिरोरेखा-व्यञ्जन, पञ्चमाक्षर का नियम, एक-जैसे दिखनेवाले शब्दों को उनके गुण-धर्म के साथ बताया, समझाया, लिखा और बच्चों से लिखाया।उन्होंने पाठशाला के दौरान बच्चों को तमाम जरूरी टिप्स भी दिए हैं।