कड़ा विकास खण्ड के थुलगुला गांव में बनाया गया बारात घर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।निर्माण कार्य मे ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता की गई जिसके चलते अधिकारियों को भवन को बनकर तैयार होने से पूर्व ही कंडम घोषित करना पड़ गया।बता दें कि थुलगुला गांव में वित्तीय वर्ष 2021-22 में क्षेत्र पंचायत समिति द्वारा दलित बस्ती में बारात घर का निर्माण कराया गया था।ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मानक के विपरीत कार्य कराया गया और निर्माण कार्य मे जमकर धांधली की गई जिसके चलते बनकर तैयार होने से पहले ही भवन में दरारें आ गयी।जांच के दौरान खंड विकास अधिकारी कड़ा ने आरोप सही पाए जाने पर भवन को कंडम घोषित करते हुए भुगतान रुकवा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि जिस समस्या के चलते बारात घर का निर्माण कराया गया था वह अब भी बनी हुई है।ग्रामीणों ने मांग की है कि कंडम घोषित किये गए भवन का ध्वस्तीकरण कराकर पुनः नए भवन का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को सहूलियत हो।