इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशन पर नगर पालिका परिषद भरवारी नगर क्षेत्र के 25 वार्डों में प्रमुख चाक चौराहों, रेलवे स्टेशन व नगर पालिका से जुड़े गाँवों में अलाव जलाने की व्यवस्था कर रही है। गुरूवार को इन्हीं चौराहो पर जलाये जा रहे अलाव के चिन्हित स्थानों का नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ निरिक्षण किया। साथ ही लोगों से अपील की कि वह बेवजह रात को ठंडक में बाहर न निकले यदि कोई विशेष या जरूरी कार्य हो तभी बाहर निकले। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने भरवारी क्षेत्र के 25 वार्डों में जलाये जा रहे अलाव के चिन्हित स्थानों की जांच कर कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जब तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है इन स्थानों पर सुबह व शाम लकड़ी जलाने की व्यवस्था प्रतिदिन होनी चाहिए। साथ ही कहा कि भरवारी नगर पालिका में पुलिस चौकी के बगल में रैन बसेरा भी बनाया गया है। रात को ठंड में खुले स्थान पर कोई भी व्यक्ति सोता नही मिलना चाहिए। निरिक्षण के दौरान लिपिक बब्लू गौतम सहित नगर पालिका के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।