उत्तरप्रदेश राज्य के झाँसी ज़िला के बबीना प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अनीस जी की बातचीत झाँसी मोबाइल वाणी के माध्यम से छन्नो कला से हुई। छन्नो कला कहती है कि वो स्वर्गीय श्री बेटीबाई स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है। यह समूह में महिलाएँ अपनी रसोई के नाम से एक ढ़ाबा खोल रही है ताकि 10 महिलाओं को रोज़गार मिले। छन्नो कला बताती है कि पंजाब नेशनल बैंक का एक सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है। वहाँ पर मोबाइल वाणी द्वारा कौन बनेगी बिज़नेस लीडर का पैम्पलेट दिया गया। जिसको पढ़कर इन्होने मोबाइल वाणी में अपना रसोई का बिज़नेस आइडिया शेयर किया। इसके बाद कौन बनेगी बिज़नेस लीडर प्रतियोगिता में भाग लिया और विजेता बन गयी । कौन बनेगी बिज़नस लीडर का खिताब जीतने के बाद उनके अंदर उत्साह भरपूर है। अपने सारे ग्रुप को अपने साथ लेकर आगे बढ़ाना चाहती हैं।वो कुछ ऐसा काम करना चाहती थी जिससे महिलाओं का उत्साह बढ़े। महिलाओं का आईडिया था कि यह अपना रसोई ढ़ाबा में बिना लहसुन प्याज़ का खाना परोसा जाए ,उन्हें उम्मीद नहीं था कि यह आईडिया उनका काम करेगा परन्तु यह आईडिया उन्हें सफलता दिलवाई। वहीं एक महिला भावना कुमारी बताती है कि वो सभी महिलाएँ सुबह तैयारी कर लेती है और ढ़ाबा शाम में चलता है। महिलाओं का काम बंटा हुआ है जिससे महिलाओं में मिलजुल कर काम होता है । अभी कारोबार की शुरुआत हुई है और इसे बढ़ाने के लिए पैसे गुल्लक में जमा कर रही है। अन्य महिलाओं को भी अपना ढ़ाबा से जुड़कर काम करने में अच्छा लग रहा है।