क्या आप भी हैं तैयार अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए। तैयार हो जाइये, क्योंकि झाँसी मोबाइल वाणी और डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स यानि कि ताराग्राम महिलाओं के लिए लेकर आये हैं "कौन बनेगी बिजनेस लीडर" प्रतियोगिता। इसमे महिलाओं को बताना है कि वह किस तरह का बिजनेस करना चाहती है, और उसके लिए क्या तैयारी की है आपने। याद रखें आइडिया कुछ हटकर होना चाहिए। देर मत कीजिए, जल्दी से झाँसी मोबाइल वाणी पर कॉल करके बताइये अपना हटकर बिजनेस आइडिया।