परीक्षा के समय स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता: बीएसए

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताहिक कार्यशाला में बुधवार को रिसर्च मेथेड यूज्ड इन मीडिया कम्युनिकेशन रिसर्च पर चर्चा की गई। इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय दिल्ली की जनसंचार विभाग की डॉ. तनु डंग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर चर्चा करते हुए कहा कि वह ज्ञान को बढ़ा नहीं रही है बल्कि डंप कर रहा है। आजकल किसी भी स्टडी या रिसर्च में चैट जीपीटी का प्रयोग विद्यार्थी बहुत तेजी से हो रहा है। इसमें कामन आइडिया होता है । वह जो आपको दे रहा है वह दूसरे को भी दे रहा है वह भी बिना किसी संदर्भ के। उन्होंने एआई और चैट जीपीटी पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनकी खामियों को बताया। कहा कि इसके इस्तेमाल से कॉपी राइट का खतरा बढ़ता है। उन्होंने शोध प्राविधि में फोकस ग्रुप डिस्कशन की अच्छाइयों पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि इसमें हम कुछ प्रश्न की फ्रेमिंग करके जाते हैं लेकिन स्टडी में डायरेक्शन चेंज हो जाता है। उन्होंने बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन और क्वालिटेटिव रिसर्च के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इसकी स्टडी में काफी परेशानी आती है। ट्रेंड एनालिसिस पर उन्होंने कहा कि यह किसी भी क्षेत्र के मार्गदर्शन में बहुत सहायक होता है कि वह भविष्य में कहां होना चाहता है। यह राजस्व और लागत पर ऐतिहासिक डेटा की भी पहचान करता है और अधिक खर्च और राजस्व में गिरावट जैसे समस्या क्षेत्रों को चिह्नित कर सकता है। निवेश के साथ, प्रवृत्ति विश्लेषण उपयोगी है क्योंकि किसी स्टॉक के व्यवहार का अनुसरण करने से बाजार में उसके भविष्य के प्रदर्शन के संकेत मिल सकते हैं। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव,डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, बब्बन कुमार, अनुपम, श्रुति श्रीवास्तव, दीपक कुमार यादव, एजाज अहमद, डॉ. दया सिंधु, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. कपिलदेव, डॉ. वीरेंद्र कुमार साहू, डॉ. दीपक कुमार दास प्रतिमा मौर्या आदि उपस्थित थीं।

मंगलवार को विकास खण्ड रामपुर में स्थित सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई जिसमें 2 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर मुहर लगी। बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने सभी ग्राम पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पूरे ब्लाक मे 2 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने का प्रस्ताव सदन मे रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। इसके अलावा बैठक मे क्षेत्र पंचायत सदस्य सैलानी राम खेमापुर ने एक तिहाई पेंशन आवेदन निस्तारित न होने का मुद्दा उठाए। 1200 आवेदनों मे अभी 400 आवेदन निस्तारण के लिए लंबित बता रहे हैं। एडीओ ग्रामपंचायत ने 10 दिन के अंदर आवेदन निस्तारित करने का आश्वासन दिया। फजुलहा के बीडीसी सुरेश यादव सुनील यादव जयप्रकाश यादव ने क्षेत्र के गांव मे खेल के मैदान की कमी का मुद्दा उठाया। इस पर बीडीओ रिचा सिंह ने बताया की विकास खण्ड के तीन गांवों मे बड़े खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं अन्य गावों मे भी ज़मीन तलाश कर खेल के मैदान बनाए जाएंगे आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे है एवम अवशेष ग्रामपंचायत से प्रस्ताव मांगे गए है। बैठक में सभी सदस्यों से प्रताव मांगा गया पिछली कार्यवाही पर चर्चा हुई । बैठक मे पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित नही रहे , एडीओ पंचायत अवध नारायण सीडीपीओ नही उपस्थित रहे ग्राम पंचायत अधिकारी अभय सरोज धर्मेंद्र आकाश यादव वरुण अल्का वर्मा दीपक सरोज ग्राम प्रधान संजय दुबे सेमुही प्रधान मनोज गौतम संजय गौतम रिंकू कौनजिया नन्हे यादव धर्मेंद यादव निरंजन उपाध्याय प्रधान संतोष पाण्डेय साधना चौहान आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान एवम विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत मे ब्लाक प्रमुख राहुल सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया एवम् समापन की घोषणा किए।

स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 6 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया! बताते चले कि शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने उपस्थित समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायता समूह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांति का केंद्र बन चुका है! जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा सुनीता सिंह समूह सखी,करिश्मा पाल आजीविका सखी, विभा सिंह विधुत सखी,बिन्दु कन्नौजिया बैंक सखी,लक्ष्मी वर्मा एफ एल सी आरपी,नीलम प्रचेता विधुत सखी को सम्मानित किया!इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह,बी.एम.एम.अनिल कुमार, बी.एम.एम.जितेन्द्र कुमार यादव, बी.एम.एम.विकास चंन्द्र पाण्डेय,एसडीओ रंजीत कुमार, सीएचसी अधीक्षक डां संजय दूबे सहित आदि लोग मौजूद रहे!

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में संकाय भवन के कांफ्रेंस हाल में चल रहे भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित दो साप्ताहिक कार्यशाला को प्रोफेसर एस. एम खान अलीगढ़ विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कनफरमेंटरी फैक्टर एनालिसिस( सीएफए) माडल और एसपोरेटरी फैक्टर एनलासिस ( ईएफए) प्रभावशाली और बहुमुखी टूल हैं जिससे आपके डेटा को समझने और सरल बनाने, चर की संख्या को कम करने और अव्यक्त कारकों की पहचान करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। उन्होंने बताया ऐसे टूल शोधकर्ता को विभिन्न मॉडलों का परीक्षण करने उनके संकेतकों की वैधता और विश्वसनीयता को मापने के साथ-साथ नई अंतर्दृष्टि खोजने की भी अनुमति देते हैं। वही सीएफए और ईएफए के बीच चयन आपके शोध प्रश्न, आपके डेटा और आपके मॉडल पर निर्भर करता है। आम तौर पर, आप सीएफए का उपयोग तब करते हैं जब आपके पास अपने मॉडल के लिए एक मजबूत सैद्धांतिक या अनुभवजन्य आधार होता है, और आप इसकी वैधता और विश्वसनीयता का परीक्षण करना चाहते हैं। आप ईएफए का उपयोग तब करते हैं जब आपको अपनी डेटा संरचना के बारे में कोई पूर्व ज्ञान नहीं है या बहुत कम है, और आप इसके आयामों और पैटर्न का पता लगाना चाहते हैं। और ये हमे बेहतर निर्णय लेने में मदद करता हैं। मूलतः नए सिद्धान्त को विकसित करने में ऐसे शोध बहुत सहायक होते हैं। इसके लिए खुशी को मापने का उदाहरण देते हुए उसके विभिन्न आयामों व उसकी वैधनिकता को विस्तार पूर्वक समझाया। इस अवसर पर प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, अनुपम, श्रुति श्रीवास्तव, दीपक कुमार यादव, एजाज अहमद, डॉ. दया सिंधु, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. कपिलदेव, डॉ. वीरेंद्र कुमार साहू, डॉ. दीपक कुमार दास प्रतिमा मौर्या आदि उपस्थित थीं।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल मे आने वाले जॉब फेयर की तैयारियों हेतु छात्र सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की गयी। इस पर अभी तक की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही साथ जॉब फेयर के सफल आयोजन हेतु छात्रों की समितियां गठित की गयी जिसमे बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के नये छात्र सदस्यों को सी. टी. पी. सी. मे जोड़ा गया एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब के सदस्यों को डीएसए कांटेस्ट जो की 13 फरवरी को आयोजित किया गया है उसके आयोजित कराने हेतु टी शर्ट एवं पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त बैठक मे सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समनव्यक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा नये छात्रों के जुड़ने से जॉब फेयर मे कार्यों का संपादन करने मे आसानी होगी। इस बैठक में डॉ द्विवेंदु मिश्रा (सहायक समनव्यक), श्री श्याम त्रिपाठी (प्रभारी), यत्नदीप दुबे ( को लीड जी. डी. एस. सी.) , सरिता सिंह, प्रकृति गुप्ता, विनीत, विकास, रिचा, जयंती, सोनम, शुभम, हर्ष, आयुष, युगांत्रा, श्रेया, आदित्य और कई छात्र उपस्थित रहे।

स्वायत्त शासन कर्मचारी संगठन की बैठक सम्पन्न

Transcript Unavailable.

चाइनीस मांझा की जागरूक के लिए एक बैठक संपन्न हुई विवेक सिंह के नेतृत्व में पतंग व्यापारियों के साथ प्रतिबंधित चाइनीस मांझा के जागरूकता के लिए एक बैठक हुई बैठक में नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि चाइनीस मांझा पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसको खरीदना व बेचना सख्त मना है या केवल जौनपुर ही नहीं पूरे भारत में प्रतिबंधित है नगर क्षेत्र अधिकारी एवं शहर कोतवाली ने बताया कि यदि कोई व्यापारी चोरी छिपे चाइनीस मांझा का व्यापार कर रहा है तो पुलिस को सूचित करें उसके खिलाफ शक्ति कार्रवाई होगी और सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा इस क्रम में जिला अध्यक्ष विवेक सिंह ने कहा कि सभी पतंग व्यापारी नैतिकता एवं शासन की मनसा के अनुरूप अपना व्यापार करें जिला अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि सभी पतंग व्यापारी निष्ठा के साथ अपना व्यापार करने के कृत्य संकट है अतः व्यापारियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए और उन्हें यह घोषणा भी कि भारतीय उद्योग मंडल द्वारा सभी पतंग व्यापारियों को एक आम जनमानस को प्रतिबंधित चाइनीस मांझा के लिए शहर में माइक के पोस्टर बैनर के लिए जागरूक करें

जलालपुर भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की मासिक बैठक लकडमंडी में हुई जिसमे आगामी 25 फ़रवरी को लगने वाले सेल पर विस्तार से चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे संरक्षक एजाज अहमद ने कहा कि सभी व्यापारी बन्धु सेल के मालो को इकठ्ठा करे और एक उचित और कम से कम मुनाफे में लोगो को समान उपलब्ध कराए जो व्यापारी बाहर से आयेंगे उनको निशुल्क एक उचित स्थान दिया जायेगा सेल में रेडिमेड वस्त्र , इलेक्ट्रिकल समान, खाने पीने की चीजों के साथ साथ दो पहिया वाहन भी लोगो को निम्नतम रेट में उपलब्ध कराया जाएगा संरक्षक रतन लाल मौर्या ने कहा कि सेल में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले जिससे जलालपुर के सेल का लोग वर्ष भर इंतजार करे अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा कि हम सभी व्यापारी बन्धु से डोर टू डोर मिलकर इस सेल के सम्बन्ध विस्तृत चर्चा करेंगे महामंत्री संदीप सिंह ने कहा कि व्यापारिक हितों के लिए इस तरह का आयोजन होना अति आवश्यक है मंत्री इमरान ने कहा कि सेल में आधार ई केवाईसी का तीन जगह स्टॉल लगाकर निशुल्क आधार ई केवाईसी किया जायेगा व्यापारी संजय अग्रहरी ने कहा कि उक्त दिन अटैची हमारे दुकान से 50 + 15 प्रतिशत की छूट पर दी जायेगी उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष वाजिद अली, संयुक्त मंत्री इंजमामुल, संयुक्त मंत्री प्रेमबहादुर ,कोषाध्यक्ष बबलू मास्टर, मुकेश, दीपू, राजेश, अरविंद आदि व्यापारी गण मौजूद रहें