उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से शरद सिंह बता रहें हैं की सिरकोनी विकासखंड के धनेजा गाँव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में मजदुर रह रहें थे। इस खबर को दो दिन पहले मोबाइल वाणी पर प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद संवाददाता के द्वारा सीडीपीओ को इस खबर से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ की ब्लॉक के सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने खबर को संज्ञान में लेते हुए आंगनबाड़ी केंद्र का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर मजदूरों को पाया जिसके बाद आंगनबाड़ी संचालिका को सीडीपीओ के द्वारा फटकार लगाया गया और जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्र को खाली करने का निर्देश दिया गया

उत्तररादेश राज्य के जौनपुर जिला से संवाददाता धनंजय राय मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि उन्होंने दिनांक 21/12/2023 को एक खबर रिकॉर्ड कराई गयी थी। खबर में उन्होंने बताया था कि जौनपुर ग्राम के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरव आशापुर थाना क्षेत्र के कुरेथू के शारदा सहायक खण्ड की शाखा के सभी किसानों को सिंचाई के लिए नहर का पानी नहीं मिल पा रहा था। जिसके चलते उन्हें सिंचाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके बाद मोबाइल वाणी के संवाददाता धनंजय राय के द्वारा इस खबर को सम्बंधित अधिकारीयों के पास फॉरवर्ड किया गया और उन्हें इस खबर से अवगत कराया गया। जिसका असर यह हुआ कि सम्बंधित अधिकारी के द्वारा इस खबर को संज्ञान में लेते हुए शारदा सहायक खण्ड की शाखा में सिंचाई के लिए नहर के पानी की व्यवस्था कराई गई , जिससे वहाँ के लोग बहुत खुश हैं।