ब्लॉक सिरकोरी के परिसर में एक नौकरी मेला आयोजित किया गया था जिसमें तीन सौ पच्चीस से अधिक युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । बातचीत में मौके पर मौजूद कंपनियों द्वारा एक सौ सैंतीस सफल प्रतियोगियों का चयन किया गया , जिसके दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख बालसुराज सिंह , गेस्ट ऑफ ऑनर बीडीओ रेणु चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर प्रधानमंत्री के विजन कौशल विकास मिशन द्वारा विकास किया गया है । संगठित रोजगार मेले में अधिकतम लाभ पाने के लिए बेरोजगार दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जिला सेवा योजना विभाग और कौशल विकास मिशन की आज के युवाओं को बहुत आवश्यकता है धा में विकास खंड स्तर का निःशुल्क रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर जिला सर्वेक्षक कौशल विकास मिशन के अध्यक्ष सिरकोनी रमेश चंद्र जैसवाल , मेला प्रभारी प्रभात पांडे , अनूप पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल मे आने वाले जॉब फेयर की तैयारियों हेतु छात्र सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की गयी। इस पर अभी तक की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही साथ जॉब फेयर के सफल आयोजन हेतु छात्रों की समितियां गठित की गयी जिसमे बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के नये छात्र सदस्यों को सी. टी. पी. सी. मे जोड़ा गया एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब के सदस्यों को डीएसए कांटेस्ट जो की 13 फरवरी को आयोजित किया गया है उसके आयोजित कराने हेतु टी शर्ट एवं पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त बैठक मे सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समनव्यक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा नये छात्रों के जुड़ने से जॉब फेयर मे कार्यों का संपादन करने मे आसानी होगी। इस बैठक में डॉ द्विवेंदु मिश्रा (सहायक समनव्यक), श्री श्याम त्रिपाठी (प्रभारी), यत्नदीप दुबे ( को लीड जी. डी. एस. सी.) , सरिता सिंह, प्रकृति गुप्ता, विनीत, विकास, रिचा, जयंती, सोनम, शुभम, हर्ष, आयुष, युगांत्रा, श्रेया, आदित्य और कई छात्र उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

मछलीशहर में 212 को मिला सेलेक्शन

जलालपुर ब्लाक में आयोजित मेले में 53 का हुआ चयन

रोजगार मेला में 59 अभ्यार्थी हुये सफल

सुजानगंज, बरसठी, व जलालपुर में लगेगा रोजगार मेला

लायंस क्लब क्षितिज का एक्सपो मेला आज

मेले में किसानों को दी गयी जैविक खेती की जानकारी