खंभे पर लगी सोलर लाइट उठा ले गए चोर

भीषण ठंड एवं शीत लहर में किस रात के अंधेरे में सिंचाई करने को मजबूर

जौनपुर। जनपद के थाना सुजानगंज क्षेत्र के कुरांवा गांव में आज रविवार को विद्युत एचटी तार की चपेट में आने से डीसीएम ट्रक आग का गोला बन गई। ट्रक चालक की बुरी तरह से जलने से मौत हो गई।  मिली खबर के अनुसार वाराणसी स्थित फूलपुर निवासी ट्रक चालक कलाम मुर्गी शाला में चारा पहुंचाने का काम करता था। रविवार को वह जगह-जगह चारा पहुंचाकर वापस आ रहा था। कुरांवा गांव में जैसे ही वह पहुंचा बिजली का तार नीचे था, जिससे डीसीएम में कहीं पर स्पर्श कर लिया जिससे बिजली पूरे ट्रक में उतर गई और आग लग गई।

पुराने बिजली के तार दे रहे मौत को आमंत्रण