Transcript Unavailable.

16 या 17 मार्च को हो सकती है लोक सभा चुनाव की घोषणा

पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बी काम का परीक्षा परिणाम किया घोषित।

C M आज करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन जौनपुर बी आर पी मैदान

शनिवार 9 March काशी में 15 घंटे रहेंगे PM

रसोई गैस सिलेंडर में १०० रुपया तक की कटौती ।

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह b.ed m.ed सत्र 2023 से 25 तक विषम सेमेस्टर के संस्थागत भूतपुर्व बैक पेपर परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन आवेदन सत्यापन व शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ा दी। फॉर्म भरने की तिथि 13 से 14 फरवरी तक सत्यापन शुल्क जमा करने की तिथि 14 से 15 फरवरी तक रहेगी उन्होंने बताया कि महाविद्यालय की परीक्षा शुल्क जमा करने का माध्यम ऑनलाइन होगा।

जौनपुर क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में सांसद मछलीशहर बीपी सरोज ने राष्ट्रीय राजमार्ग 731B में किसानों की गई जमीन का चेक वितरण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तार से बताया। सोमवार शाम 5 बजे सांसद मछलीशहर बीपी सरोज चौकीखुर्द गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में पहुंचे और 25 किसानों को राष्ट्रीय राजमार्ग में गई जमीन का चेक वितरण किया। मछलीशहर-जंघई-दुर्गागंज-भदोही- कपसेठी मार्ग सड़क चौड़ीकरण के अंतर्गत तहसील मछलीशहर के कुल 22 ग्रामों के संबंधित खातेदारों की भूमि का चेक वितरण में 25 किसानों को कंपोजिट विद्यालय चौकी खुर्द में सांसद बीपी सरोज द्वारा चेक दिया गया। चेक वितरण में ग्राम सभा तिलोरा,गोधना,चौकी खुर्द,बभनियाव कोटवा, सेमरी, बरावा के किसान सामिल हुए। इस मौके पर एडीएम,एसडीएम मछलीशहर,तहसीलदार सहित राजस्व टीम व क्षेत्रीय गांव के किसान उपस्थित रहे।

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल मे आने वाले जॉब फेयर की तैयारियों हेतु छात्र सदस्यों की एक आवश्यक बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित की गयी। इस पर अभी तक की तैयारियों की गहन समीक्षा की गयी और आगे की रणनीति पर विचार किया गया। साथ ही साथ जॉब फेयर के सफल आयोजन हेतु छात्रों की समितियां गठित की गयी जिसमे बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी के नये छात्र सदस्यों को सी. टी. पी. सी. मे जोड़ा गया एवं गूगल डेवलपर स्टूडेंट्स क्लब के सदस्यों को डीएसए कांटेस्ट जो की 13 फरवरी को आयोजित किया गया है उसके आयोजित कराने हेतु टी शर्ट एवं पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उक्त बैठक मे सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के समनव्यक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा नये छात्रों के जुड़ने से जॉब फेयर मे कार्यों का संपादन करने मे आसानी होगी। इस बैठक में डॉ द्विवेंदु मिश्रा (सहायक समनव्यक), श्री श्याम त्रिपाठी (प्रभारी), यत्नदीप दुबे ( को लीड जी. डी. एस. सी.) , सरिता सिंह, प्रकृति गुप्ता, विनीत, विकास, रिचा, जयंती, सोनम, शुभम, हर्ष, आयुष, युगांत्रा, श्रेया, आदित्य और कई छात्र उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.