आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे समूह व बैंक ,माइक्रो फाइनेंस समूह से लोन लेने से जुड़ी जानकारी..
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे सरकारी बीमा योजना से जुड़ी जानकारी
Transcript Unavailable.
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे अपने श्रोताओं की राय
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम जानेंगे एसएचजी यानि की स्वयं सहायता समुह से जुड़ने के क्या फायदे हैं और इससे जुड़ कर कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं।
अल फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को एक और अवार्ड से सम्मानित किया गया 18 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति अवश्य करे रक्तदान: जाकिर हुसैन आज़मगढ़, 14 फरवरी (संवाददाता) मरीजों को धर्म और जाति से ऊपर उठकर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने वाली संस्था अल-फलाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) को आज अल-फारूक पब्लिक स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में अवार्ड से सम्मानित किया गया। आजमगढ़ के मोहज़पुर स्थित प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान अल् फारूक पब्लिक स्कूल ने अल-फलाह फाउंडेशन की सामाजिक सेवाओं को देखते हुए उसे आवा र्डसे सम्मानित किया। इस अवसर पर अल-फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन के साथ अल-फलाह फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य भी मौजूद रहे।जिसमें नोमान शेख संजरी, नसीब यजदानी। डॉ. जीशान, अली कादर आजमी, मोहम्मद जैश, अक्सिम स्कुरुरी, रेहान आजमी और मोहम्मद नसीम आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर संगठन के संस्थापक और अध्यक्ष जाकिर हुसैन और अल फारूक पब्लिक स्कूल, अल फलाह फाउंडेशन की सेवाओं के लिए। प्रबंधक डॉ. जीशान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अल फलाह फाउंडेशन आज़मगढ़ जिले की बंजारा बस्तियों, विशेषकर नट बस्ती में शिक्षा और रक्तदान के लिए जाना जाता है। अपनी स्थापना के बाद से, संगठन ने 640 मरीजों को रक्त मोह्य्या कराया है।इसके अलावा नट बस्ती में संस्था की ओर से एक स्कूल भी चलाया जा रहा है. इस मौके पर अल फलाह फाउंडेशन के संस्थापक जाकिर हुसैन ने यूएनए न्यूज को इंटरव्यू देते हुए कहा कि हर 18 साल का व्यक्ति रक्तदान करना चाहिए।उन्होंने देश के लोगों से नट समाज की शिक्षा पर काम करने का भी आग्रह किया। आयोजित कार्यक्रम में मौलाना ताहिर मदनी, डॉ. शमीम, प्रोफेसर खालिद आजमी, उमीर सिद्दीकी नदवी, नुमान संजरी, नसीब यजदानी, अली कादर आजमी, डॉ. अबुल कलाम, अलीम संजरी, जैश, तलहा, आरिफ इस्लाही, रेहान फलाही,आमिर संजरी, अक्सिम स्कूरी, जावेद एडवोकेट, मुहम्मद शाहबाज समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
स्थानीय ब्लॉक सभागार में मंगलवार को शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की 6 महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया! बताते चले कि शक्ति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने उपस्थित समस्त नारी शक्ति को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिला स्वयं सहायता समूह आज महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में क्रांति का केंद्र बन चुका है! जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा सुनीता सिंह समूह सखी,करिश्मा पाल आजीविका सखी, विभा सिंह विधुत सखी,बिन्दु कन्नौजिया बैंक सखी,लक्ष्मी वर्मा एफ एल सी आरपी,नीलम प्रचेता विधुत सखी को सम्मानित किया!इस मौके पर खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र प्रसाद द्विवेदी,ग्राम विकास अधिकारी रणजीत सिंह,बी.एम.एम.अनिल कुमार, बी.एम.एम.जितेन्द्र कुमार यादव, बी.एम.एम.विकास चंन्द्र पाण्डेय,एसडीओ रंजीत कुमार, सीएचसी अधीक्षक डां संजय दूबे सहित आदि लोग मौजूद रहे!
पशुपालन से हजारों कमा रही समूह की महिलाएं
Transcript Unavailable.
आपका पैसा आपकी ताकत की पहली कड़ी में हम सुनेंगे की कैसे बचत कर सकते हैं और डिजिटल लेन देन क्यों जरुरी है